Sunday, June 9, 2024

हिंदी कथाएँ - मेरा नया ब्लॉग



विगत कुछ दिनों से मैं अपने नए ब्लॉग को अस्तित्व में लाने में व्यस्त था. आज आपके सामने इसे प्रस्तुत कर रहा हूँ. मनोरंजक और ज्ञानवर्धक लोकप्रिय हिंदी कथाओं के इस संग्रह में बचपन की यादें भी हैं, लोककथाओं की चासनी भी है, पुराणों की पवित्र वाणी भी है तो भारतीयता का रंग भी है; साथ ही दूसरे देशों की प्रसिद्ध लोककथाओं का तड़का भी है. 

अभी 31 कहानियों के साथ आपके सामने यह ब्लॉग प्रस्तुत है. नित नयी कथाओं के साथ ब्लॉग अपडेट होता रहेगा.

No comments:

Post a Comment

अपने विचार यहाँ शेयर करें, FACEBOOK पर नहीं. FACEBOOK सिर्फ INVITATION CARD है.