वर्ष 2002 में यूनिसेफ (UNICEF) ने भारतीय उपमहाद्वीप में व्याप्त सामाजिक बुराइयों जैसे लिंग-भेद, निरक्षरता, अस्वच्छता, बाल-विवाह जैसे अनेक संवेदनशील विषयों के प्रति बच्चों को जागृत करने के उद्देश्य से मीना नमक चरित्र की रचना की थी और उस पर आधारित पुस्तकें, शैक्षणिक सामग्रियों, विडियो और सामूहिक मंच का आयोजन किया था. वर्तमान में अभी मुझे यह किसी भी विद्यालय में सक्रिय नहीं मिला.
इसके पीछे कारण जो भी हो, लेकिन मीना पर आधारित पुस्तकें बेहद रोचक कहानी और सुन्दर चित्रों से सुसज्जित हैं, आज काफी दिनों बाद ये 12 पुस्तकें मुझे प्राप्त हुयी हैं तो बारी-बारी से अच्छे क्वालिटी में इन्हें अपलोड करता रहूँगा. आशा है आप सभी को भी पसंद आएँगी.
Thanxs anupam bhai
ReplyDelete