वर्ष 2002 में यूनिसेफ (UNICEF) ने भारतीय उपमहाद्वीप में व्याप्त सामाजिक बुराइयों जैसे लिंग-भेद, निरक्षरता, अस्वच्छता, बाल-विवाह जैसे अनेक संवेदनशील विषयों के प्रति बच्चों को जागृत करने के उद्देश्य से मीना नमक चरित्र की रचना की थी और उस पर आधारित पुस्तकें, शैक्षणिक सामग्रियों, विडियो और सामूहिक मंच का आयोजन किया था.
आज प्रस्तुत पुस्तक 'कन्या के बाल विवाह' के मुद्दे पर आधारित है. आशा है आपको अवश्य पसंद आएगी...
Thanxs anupam bhai
ReplyDeleteहमें किताब चाहिए आप आप ऑनलाइन भेज सकते हैं
ReplyDelete