Monday, November 25, 2019

छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम चित्रकथा - दाऊ महासिंग चंद्राकर

इस ब्लॉग पर सार्थक पुस्तकों को उपलब्ध कराने की श्रेणी में पुनः छत्तीसगढ़ की महान विभूतियों के जीवन से आम-जनों को परिचित कराती छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की चित्रकथाओं की श्रृंखला में आज प्रस्तुत है - दाऊ महासिंग चंद्राकर जी के जीवन पर आधारित चित्रकथा.  

इन चित्रकथाओं के माध्यम से इन महान व्यक्तित्वों की जीवन के सम्बन्ध में हमें जानने का सौभाग्य मिला था. अभी शुरुआत है - अपने पास उपलब्ध लगभग 30 ऐसी पुस्तकों को उपलब्ध कराकर मैं इस ब्लॉग को और भी बेहतर और ज्ञानवर्धक बनाना चाह रहा हूँ. 

दाऊ महासिंग चंद्राकर जी के जीवन पर आधारित चित्रकथा.

छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम चित्रकथा - महाराज प्रवीरचंद भंजदेव

छत्तीसगढ़ की महान विभूतियों के जीवन से आम-जनों को परिचित कराने के सार्थक उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम ने चित्रकथाओं की श्रृंखला शुरू की थी. इस क्रम में अनेकों चित्रकथाओं के माध्यम से इन महान व्यक्तित्वों की जीवन के सम्बन्ध में हमें जानने का सौभाग्य मिला था. अब से मैं इस पूरी श्रृंखला को आप सभी के साथ क्रमशः साझा करता रहूँगा. 

अब इस ब्लॉग का उद्देश मनोरजन के साथ शिक्षाप्रद सामग्रियों का समावेश ही होगा. अतः यदि आप छत्तीसगढ़ के हैं तो इन्हें अवश्य पढ़ें. 

आज प्रस्तुत है महाराज प्रवीरचंद भंजदेव के ऊपर आधारित चित्रकथा 

Saturday, November 23, 2019

मीना की कहानियाँ 01 - मुर्गियों की गिनती

जैसा की मीना की कहानियों के सभी पोस्ट में मैंने बताया है - (UNICEF) ने भारतीय उपमहाद्वीप में व्याप्त सामाजिक बुराइयों जैसे लिंग-भेद, निरक्षरता, अस्वच्छता, बाल-विवाह जैसे अनेक संवेदनशील विषयों के प्रति बच्चों को जागृत करने के उद्देश्य से मीना नमक चरित्र की रचना की थी और उस पर आधारित पुस्तकें, शैक्षणिक सामग्रियों, विडियो और सामूहिक मंच का आयोजन किया था. 

'मुर्गियों की गिनती' शीर्षक से  प्रस्तुत यह कहानी भारतीय समाज की उस मानसिकता को दर्शाती है जिसमें लड़कियों के लिए घर का काम काज सीखना आवश्यक माना जाता है और उनका स्कूल जाना अनावश्यक माना जाता है. 

आप भी डाउनलोड करके आनंद लीजिये - 

Friday, November 22, 2019

मीना की कहानियाँ 04- बेटियों की देखरेख

वर्ष 2002 में यूनिसेफ (UNICEF) ने भारतीय उपमहाद्वीप में व्याप्त सामाजिक बुराइयों जैसे लिंग-भेद, निरक्षरता, अस्वच्छता, बाल-विवाह जैसे अनेक संवेदनशील विषयों के प्रति बच्चों को जागृत करने के उद्देश्य से मीना नमक चरित्र की रचना की थी और उस पर आधारित पुस्तकें, शैक्षणिक सामग्रियों, विडियो और सामूहिक मंच का आयोजन किया था. 

'बेटियों के देखरेख' नाम से प्रस्तुत यह कहानी भारतीय समाज में लड़कियों के चिकित्सा (इलाज़) में परिवार की उदासीनता को प्रदर्शित करती है. आ  है आपको अवश्य पसंद आएगी...और सकारात्मक सोच का विकास करेगी 

मीना की कहानियाँ 09 - छोटी सी दुल्हन

वर्ष 2002 में यूनिसेफ (UNICEF) ने भारतीय उपमहाद्वीप में व्याप्त सामाजिक बुराइयों जैसे लिंग-भेद, निरक्षरता, अस्वच्छता, बाल-विवाह जैसे अनेक संवेदनशील विषयों के प्रति बच्चों को जागृत करने के उद्देश्य से मीना नमक चरित्र की रचना की थी और उस पर आधारित पुस्तकें, शैक्षणिक सामग्रियों, विडियो और सामूहिक मंच का आयोजन किया था. 

आज प्रस्तुत पुस्तक 'कन्या के बाल विवाह' के मुद्दे पर आधारित है. आशा है आपको अवश्य पसंद आएगी...

Saturday, November 16, 2019

मीना की कहानियाँ 10 - मुझे स्कूल अच्छा लगता है

वर्ष 2002 में यूनिसेफ (UNICEF) ने भारतीय उपमहाद्वीप में व्याप्त सामाजिक बुराइयों जैसे लिंग-भेद, निरक्षरता, अस्वच्छता, बाल-विवाह जैसे अनेक संवेदनशील विषयों के प्रति बच्चों को जागृत करने के उद्देश्य से मीना नमक चरित्र की रचना की थी और उस पर आधारित पुस्तकें, शैक्षणिक सामग्रियों, विडियो और सामूहिक मंच का आयोजन किया था. वर्तमान में अभी मुझे यह किसी भी विद्यालय में सक्रिय नहीं मिला. 

इसके पीछे कारण जो भी हो, लेकिन मीना  पर आधारित पुस्तकें बेहद रोचक कहानी और सुन्दर चित्रों से सुसज्जित हैं, आज काफी दिनों बाद ये 12 पुस्तकें मुझे प्राप्त हुयी हैं तो बारी-बारी से अच्छे क्वालिटी में इन्हें अपलोड करता रहूँगा. आशा है आप सभी को भी पसंद आएँगी. 

Thursday, November 7, 2019

घर की खोज - नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT)

नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (NBT) द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक मैंने कुछ दिन पहले पढ़ी थी. छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर लिखी गयी इस कहानी में एक हाथी के अपना घर होने के विचार और खोज का चित्रण हैं.  यह पुस्तक 8 वर्ष तक के बच्चों के लिए एक बेहतर पुस्तक है - वैसे मेरे जैसे बड़े तो किसी भी कहानी का आनंद ले ही लेते हैं. 

जैसे की पहले भी मैंने लिखा है, इसे शेयर करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आप भी ऐसी छोटी-छोटी कहानी वाली पुस्तकें खरीदकर घर के बच्चों को मोबाइल से थोडा समय बचकर पुस्तक पढ़ने हेतु प्रेरित करें. एक बात और अगर यह पुस्तक पसंद आये तो NBT से कुछ पुस्तकें खरीदकर पुस्तकों को बढ़ावा दें. 


Sunday, November 3, 2019

'सच्ची मित्रता' - नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT)

'सच्ची मित्रता' - 
नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (NBT) द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक मैंने कल ही पढ़ी. एक चिड़िया और गिलहरी की सच्ची मित्रता पर आधारित यह पुस्तक बच्चों के लिए एक बेहतर पुस्तक है. बड़ों को इसका कथानक अति-सामान्य ही लगेगा, परन्तु फिर भी पुस्तक पढ़ी जा सकती है. 

वैसे, इसे शेयर करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आप भी ऐसी छोटी-छोटी कहानी वाली पुस्तकें खरीदकर घर के बच्चों को मोबाइल से थोडा समय बचकर पुस्तक पढ़ने हेतु प्रेरित करें. एक बात और अगर यह पुस्तक पसंद आये तो NBT से कुछ पुस्तकें खरीदकर पुस्तकों को बढ़ावा दें. 

Friday, November 1, 2019

नजानू की कहानियाँ 09 - बादलों के पार

रूसी बाल साहित्य के सुप्रसिद्ध चरित्र नजानू की एक और शानदार यात्रा - बादलों के पार 

इसी के साथ नजानू के हिंदी संस्करण जो मेरे पास उपलब्ध थे (कुछ 6) वे सभी मैंने इस ब्लॉग पर पढ़ने हेतु उपलब्ध हैं. 

यदि भविष्य में कभी नए अंक प्राप्त होते हैं तो अवश्य ही यहाँ पर शेयर करूँगा. 

फिलहाल के लिए आप आनंद लीजिये इस शानदार कथा का - 

(400 DPI में HQ HR स्कैन )