आज की पोस्ट मेरे लिए बहुत-बहुत ख़ास है. विदित हो कि यह कोई कॉमिक्स यानि चित्रकथा नहीं है. परन्तु भौतिकी के चमत्कारी संसार में मेरी पहली दिलचस्पी जगाने वाली शानदार पुस्तकें हैं.
आप में से बहुत से लोगों के मनोरंजक भौतिकी के बारे में अवश्य सुना होगा जो कि या.इ. पेरेलमान द्वारा लिखित Physics For Everyone का हिंदी संस्करण है. यदि आपने पहले पढ़ा है तो आप अवश्य भाग्यशाली हैं, यदि नहीं तो एक बार धैर्यपूर्वक पढ़ कर देखें - आपको अवश्य पसंद आएगी
प्रस्तुत है दो भागों में रची यह विस्मृत कर देने वाली रचना -
#मीर प्रकाशन मास्को #1982
Thanxs Anupam bhai.
ReplyDelete