अक्सर हमारे देश में बेटियों को परिवार की विपरीत परिस्थितियों में पढाई छोड़नी पड़ती है, फिर चाहे वह छोटे बच्चे की देखभाल हो, घर या बाहर के काम में माता-पिता की मदद हो या घर में बुजुर्गों की देखभाल हो चाहे पैसे की समस्या हो. हमारे देश के गरीब और ग्रामीण तबकों में आज भी यह सामान्य बात है कि लड़कियों को स्कूल जाना छोड़ना पड़ता है.
मीना के परिवार में भी ऐसी कुछ स्थिति आ पड़ती है कि उसे स्कूल जाना छोड़ने की नौबत आ जाती है, पर मीना और उसका परिवार, मीना की शिक्षिका के मार्गदर्शन में इस परेशानी से किस तरह उबरते हैं - इस छोटी से कथा में दिया गया है.
पढ़िए और अपने छोटे बच्चों को भी पुस्तक पढ़ने हेतु प्रेरित करें
डाउनलोड लिंक (क्या मीना को स्कूल छोड़ना पड़ेगा ?)
Thanxs Anupam bhai.
ReplyDeleteधन्यवाद !!!!!!!!!!!!!!!!
ReplyDelete