Monday, January 13, 2020

मीना की कहानियाँ 07 - दहेज़ न लेना न देना


UNICEF द्वारा भारतीय उपमहाद्वीप में व्याप्त बुराइयों के प्रति लोगो को जागरूक करती मीना की कहानियों में इस बार का विषय है - दहेज़ प्रथा. इसी प्रथा की वजह से आज भी अनेक लोग अपने आँगन में एक नन्ही से कन्या के आगमन पर दुःख व्यक्त करते हैं क्योंकि अनेक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में कन्या का जन्म केवल एक बोझ लगने लगता है. 

आइये इस कथा से प्रेरित होकर इस प्रथा का विरोध करें. साथ में कहिये - 
'दहेज़ न लेना, न देना' 

मीना की कहानियाँ 07  - दहेज़ न लेना न देना 

With Love Anupam Agrawal and The ICE Project

2 comments:

अपने विचार यहाँ शेयर करें, FACEBOOK पर नहीं. FACEBOOK सिर्फ INVITATION CARD है.