Wednesday, December 26, 2018

चीनी साहित्य - दिव्य फल (वानरराज की कहानी)

चीन की हिंदी भाषा में अनुवादित यह तीसरी स्कैन है जो मेरे मित्र राज विक्रम देवांगन द्वारा प्रदान की गयी थी. 

विगत दो दिनों में शेष दोनों पुस्तकें अपलोड की जा चुकीं हैं, और आज यह अंतिम उपलब्ध पुस्तक आपके लिए प्रस्तुत है. आशा है इसे भी आप पसंद करेंगे.

तो प्रस्तुत है वानरराज की एक और शानदार पुस्तक - 
दिव्य फल 

Monday, December 24, 2018

चीनी साहित्य - देवलोक में हाहाकार (हिंदी में अनुवादित)


सबसे पहले सभी मित्रों को क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाईयाँ - Merry Christmas

वादे के अनुसार आज के शुभ दिन पर यह शानदार और बेहद मनोरंजक चीनी कथा पुस्तक आपके लिए प्रस्तुत है - देवलोक में हंगामा

चीनी लोक साहित्य में वानर राज (The Monkey King) एक बेहद प्रसिद्ध पात्र  है और यह पुस्तक उसी लोककथामाला का ही एक संस्करण है.

आशा करता हूँ कि आपको पसंद आएगी....

स्कैन मेरे मित्र श्री राजविक्रम देवांगन ने उपलब्ध कराया है, बाकी editing/uploading का काम बस मैंने किया है.  तो डाउनलोड कीजिये और आनंद लीजिये एक शानदार कथा का ....देवलोक में हाहाकार 

चीनी साहित्य - समुद्र में नेचा का हंगामा

इस ब्लॉग पर अब तो महीनों निकल जाते हैं कुछ पोस्ट किये. फिर भी दिल में एक उम्मीद है कि पोस्टिंग कभी बंद नहीं होगी. तो महीनों में ही सहीं, कुछ न कुछ बेहतर आप लोगों के साथ शेयर करने की उम्मीद हमेशा बनी रहती है.


90 के दशक में रूसी साहित्य के अलावा चीन की बेहद शानदार पुस्तकें भी हिंदी में उपलब्ध हुआ करती थी. कुछ पुस्तकें इस ब्लॉग पर आज भी उपलब्ध हैं. ऐसी ही एक शानदार पुस्तक मेरे मित्र राज विक्रम देवांगन ने मुझे स्कैन करके दी है जिसे edit और enhance करके आपके लिए यहाँ पोस्ट कर रहा हूँ. आशा है आप सभी को ये बेहद पसंद आएगी...

प्रस्तुत है - चीनी साहित्य से समुद्र में नेचा का हंगामा (ये एक फिल्म पर आधारित है)

Sunday, June 10, 2018

चार लोक कथाएँ ( Four Folk Tales) हिंदी में

जैसा कि पिछले कई महीनों से हो रहा है, इस ब्लॉग पर नयी कॉमिक्स मैं पोस्ट ही नहीं कर पा रहा हूँ. एक तो कॉपीराइट वाली तकलीफ, ऊपर से खर्च इधर-उधर होने के कारण स्कैनर नहीं ले पाना; और अभी अन्तरिक्ष विज्ञान वाले ब्लॉग/फेसबुक पेज पर ज्यादा ध्यान देना. 

जो भी कारण हो, पर पुस्तकों का प्रेम कम नहीं हुआ है, बस अभी शेयरिंग बंद सी है. फिर भी कुछ दिन पहले 3 लोक-कथाओं की पुस्तकें पोस्ट की थी, जिन्हें सबने काफी पसंद किया है तो आज कुछ छोटी-छोटी लोक-कथाओं की पुस्तक मिली हैं, उन्हें साझा कर रहा हूँ, आशा है पसंद आएँगी - 

1. लहर - जापान की लोक कथा 

2. खजाना - रूस की लोक कथा (या शायद सोवियत संघ के समय के किसी सदस्य देश की)

3.हालत और खराब हो सकती थी - यहूदी लोक कथा 


4.तीन साल सोने वाला लड़का (जापान की लोक कथा)

आशा है आप लोगों का उपरोक्त पुस्तकें मनोरजन करेंगी

 

Tuesday, May 15, 2018

जहाँ चाह वहाँ राह - उज़बेक की लोक कथाएँ (Folk Tales From Uzbekistan)

लोक-कथाओं की अगली कड़ी में प्रस्तुत है -जहाँ चाह वहाँ राह 

यह पुस्तक उज़बेकिस्तान (उज़बेक) की लोक कथाओं का शानदार संग्रह है जो किसी समय शक्तिशाली व विशाल सोवियत संघ का एक अंग रहा था. यह पुस्तक उसी समय की है जब सोवियत संघ के द्वारा बहुत ही सुन्दर पृष्ठों और आवरण के साथ हिंदी व अंग्रेजी भाषा में विश्व-स्तरीय पुस्तकें बहुत की कम मूल्य पर उपलब्ध हुआ करती थी. (वैसे ये reprinted edition है)

तो डाउनलोड करें और आनंद उठाएं - इस गर्मी में अपने लोगों के बीच लोक-कथाओं के साथ 



मिजबान - बुन्देलखंडी लोककथाओं का संकलन

बुन्देलखंडी बोली बड़ी प्यारी होती है. बचपन में जब मैं कक्षा पहली में था - तब एक बड़ी प्यारी सी लोरी पढ़ी थी अपनी हिंदी की पुस्तक में - 'झूल भैया झूल' -

आज भी पुस्तक मेरे पास है - तो लीजिये उस पाठ का चित्र आपको दिखाता हूँ, आप भी देखेंगे कितनी मीठी है यह बोली -हमारी हिंदी की तरह ही तो है - प्यारी और अपनी सी...



इसी बुन्देलखंडी भाषा में एक बड़ी सुन्दर की किताब कल हाथ लगी इन्टरनेट पर - अगर पसंद आये तो कोशिश करें की आप लेवें - केवल 30 रुपये की है. मैं भी कोशिश कर रहा हूँ इसे खरीदने की - ताकि ऐसी ही पुस्तकों के प्रकाशन का मार्ग प्रशस्त हो...


आइये पढ़ते हैं मिजबान - बुन्देलखंडी लोककथाओं का संकलन 

उक्राइनी लोक कथाएँ (Ukrainian Folk Tales) - Hindi

लोककथाओं का जादू, मुझपर हमेशा से ही रहा है. देश-विदेश की लोक-कथाओं को पढना और उन्हें संगृहीत करना मुझे बेहद पसंद है. भले ही कभी-कभी कुछ लोक-कथाएँ थोड़ी अजीब या विचित्र सी हो जाती हैं, जिनसे थोडा जुड़ाव नहीं हो पाता  है - परन्तु ज्यादातर लोककथाएं धरातल से जुड़े अहसास को हम-सब के साथ बांटती ही हैं.

विगत दिनों ऐसी ही एक शानदार पुस्तक मुझे प्राप्त हुयी - जिसेयहाँ पोस्ट कर रहा हूँ. आशा है मेरी तरह आप भी इन लोक-कथाओं का आनंद लेंगे...

प्रस्तुत है - किसी समय सोवियत संघ का हिस्सा रहे देश युक्रेन की लोक-कथाएँ - 
उक्राइनी लोक कथाएँ (Ukrainian Folk Tales)