Wednesday, October 30, 2019

नजानू की कहानियाँ 15 - अस्पताल की दास्तान

दोस्तों, 

थोड़ी देर से पोस्ट कर रहा हूँ, आशा है दीपावली का पर्व आप सभी ने उल्लासपूर्वक मनाया होगा. 

आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि पुस्तकों का प्रेम और आप सभी के साथ उसे साझा करने की ख़ुशी के चलते मैं पुनः आप सभी के सामने एक नयी पारी और एक नयी उमंग के साथ प्रस्तुत हूँ. इस बार विश्वास है कि यह पारी निरंतर रहेगी.

पर यह पारी थोड़ी अलग होगी, पिछली बार कुछ प्रकाशकों के द्वारा पायरेसी को बढ़ावा देने के कुतर्क और व्यक्तिगत आक्षेपों से आहत होकर मैंने इस कार्य को त्याग दिया था, परन्तु दुःख अभी भी है उनकी बातों का. इसलिए इस बार मैं मनोरंजक और ज्ञानवर्धक पुस्तकें आप लोगों के लिए लाता रहूँगा, पर कॉपीराइट की दिक्कत पैदा कर सकने वाली किसी किताब के लिए मुझसे उम्मीद न करें.

आज प्रस्तुत है मेरी प्रिय रूसी भाषा की नजानू श्रृंखला का एक और भाग. चार पहले से ही इस ब्लॉग पर उपलब्ध हैं, और मेरे पास इसके बाद केवल एक और भाग बचा है जो मैं शायद कल ही यहाँ पोस्ट कर दूंगा. 

तो आनंद लीजिये