जैसा कि पिछले कई महीनों से हो रहा है, इस ब्लॉग पर नयी कॉमिक्स मैं पोस्ट ही नहीं कर पा रहा हूँ. एक तो कॉपीराइट वाली तकलीफ, ऊपर से खर्च इधर-उधर होने के कारण स्कैनर नहीं ले पाना; और अभी अन्तरिक्ष विज्ञान वाले ब्लॉग/फेसबुक पेज पर ज्यादा ध्यान देना.
जो भी कारण हो, पर पुस्तकों का प्रेम कम नहीं हुआ है, बस अभी शेयरिंग बंद सी है. फिर भी कुछ दिन पहले 3 लोक-कथाओं की पुस्तकें पोस्ट की थी, जिन्हें सबने काफी पसंद किया है तो आज कुछ छोटी-छोटी लोक-कथाओं की पुस्तक मिली हैं, उन्हें साझा कर रहा हूँ, आशा है पसंद आएँगी -
1. लहर - जापान की लोक कथा
2. खजाना - रूस की लोक कथा (या शायद सोवियत संघ के समय के किसी सदस्य देश की)
3.हालत और खराब हो सकती थी - यहूदी लोक कथा
4.तीन साल सोने वाला लड़का (जापान की लोक कथा)
आशा है आप लोगों का उपरोक्त पुस्तकें मनोरजन करेंगी