आखिरकार स्कैनर बन गया और इस ब्लॉग पर वापसी ओरिजिनल अपलोड के साथ आज कर रहा हूँ.
नजानू, रूसी बाल साहित्यकार निकोलाई नोसोव द्वारा रचित एक पात्र है. इसका अलसी नाम Dunno है जिसका अर्थ होता है - वह जो कुछ भी नहीं जानता. नाम के अनुरूप नजानु को कुछ भी नहीं आता है, पर हर कहानी में वह कुछ न कुछ करते ही रहता है. नजानू की कहानियाँ विश्व प्रसिद्ध हैं जिनमें कई सारी फिल्में भी बनी हैं.
नजानू (Dunno) के बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए विकिपीडिया पर लेख देखें - (लेख का लिंक)
भारत-रूस संबंधो के समय बहुत सी शानदार पुस्तकें हिंदी में अनुवादित की गयी थीं, नजानू की कहानियाँ भी उनमें से एक थीं. रादुगा प्रकाशन मास्को के द्वारा एक श्रृंखला में काफी सारी पुस्तकें आई थीं, जिनमें से वर्तमान में मेरे पास कुल छह उपलब्ध हैं, जिन्हें मैं जल्द-से-जल्द स्कैन करके सुरक्षित करना चाहता हूँ.
तो आज प्रस्तुत है इस श्रृंखला की दूसरी पुस्तक - नजानू संगीतकार कैसे बना