Friday, May 22, 2015

DreamLand Publications #13 - Pinto the Accordionist

As I said before that I would try my best to preserve and share the Indian comics first, but the motto of the blog has always been to share the variety, so to keep the balance here is one fairy tales pictorial book published by DreamLand Publications, India

This time its issue #13 - Pinto the Accordionist

The issue has two fairy tales- the other being - Little Monica with a Large Heart

Hope you and your children will love this book 


High Quality Scan

Saturday, April 4, 2015

प्रेम चित्रकथा (Prem Chitrakatha)

भारतीय कॉमिक्स के बाजार में अपने एक स्थान बनाने के उद्देश्य से उतरे अनेक प्रकाशनों की तरह प्रेम चित्रकथा भी केवल एक असफल प्रकाशन बनकर रह गया और संभवतः केवल चौबीस (24) अंकों के पश्चात इसका प्रकाशन बंद हो गया था.

ये कॉमिक्स केवल हिंदी में ही प्रकाशित होती थी.

गौरव गंधेर भाई ने इस प्रकाशन की एक सूची बनायी है जो उनके ब्लॉग पर उपलब्ध है. यहाँ उनसे अनुमति लेकर मैं उस लिस्ट को पुनः प्रदत्त कर रहा हूँ.  


अंक कॉमिक्स का शीर्षक/ टाइटल
1 नानाजी और करामाती भूत 
2 शाका द ग्रेट 
3 नानी और जादुई नगरी 
4 जंगल का राजा
5 चमत्कारी अंडा 
6 भूतों की नगरी 
7 जादूगर का प्रेत 
8 शिकार शिकारी का 
9 जंगल का प्रेत 
10 भयानक दानव 
11 काला प्रेत 
12 कातिल आत्मा 
13 जालिम जादूगर 
14 हीरों का चोर 
15 ब्लैक ड्रैगन 
16 जादुई तकिया 
17 जहाजी लुटेरा 
18 बबाली की सनक 
19 अरब का शैतान 
20 विश्व विजॆता 
21 हवेली का खजाना 
22 सोनू मोनू का अपहरण 
23 शाकाल के दुश्मन 
24 लल्लु भूत शहर में 
इस जानकारी के अलावा प्रकाशन से सम्बंधित जानकारी जैसे नए टाइटल, कवर्स आदि के बारे में अगर आप जानते हों तो यहाँ शेयर करके लिस्ट को बेहतर बनाने में सहयोग करें.

विक्रम चित्रकथा (Vikram Chitrakatha)


विक्रम चित्रकथा भारतीय कॉमिक्स की दुनिया में एक और असफल नाम था. कॉमिक्स प्रकाशकों की भीड़ में अनेक प्रकाशनों की तरह यह भी अपना कोई मुकाम नहीं बना सका और संभवतः केवल चौबीस (24) अंकों के पश्चात इसका प्रकाशन बंद हो गया था.

कॉमिक्स में दिए अनुसार ये कॉमिक्स वर्मा ब्रदर्स , 21, शंकर मार्किट, पोस्ट बॉक्स 531, नई दिल्ली - 110001 के पते से प्रकाशित होती थी जिसके संपादक श्री ओ. पी. वर्मा जी रहे थे.

ये कॉमिक्स केवल हिंदी में ही प्रकाशित होती थी.

गौरव गंधेर भाई ने इस प्रकाशन की एक सूची बनायी है जो उनके ब्लॉग पर उपलब्ध है. यहाँ उनसे अनुमति लेकर मैं उस लिस्ट को पुनः प्रदत्त कर रहा हूँ. 


अंक कॉमिक्स का शीर्षक /टाइटल
1 माँन्टो - शरीफ स्मगलरों के घेरे में
2 बैंक में डकैती
3 खूनी कौन ?
4 जंगल की शहजादी
5 भालू की पूँछ
6 मिस्टर तिगड़मबाज
7 भीमा द ग्रेट- खूंखार हत्यारें
8 हार की चोरी 
9 मिस्टर तिगड़मबाज की तीर्थ यात्रा 
10 पचास लाख के हीरे
11 मिस्टर तिगड़मबाज और चरखसिंह की बिज़नेस पार्टनरशिप
12 अंगारों का झरना
13 भीमा द ग्रेट और खतरनाक तांत्रिक
14 अपराधी की तलाश
15 भीमा द ग्रेट और खूनी बस्ती 
16 चालाक कौआ
17 भीमा द ग्रेट औरअन्तरिक्ष के लड़ाके 
18 मिस्टर तिगड़मबाज जी बुरे फंसे
19 मामाजी मामीजी और नौलखा हार
20 मिस्टर तिगड़मबाज शादी कराने चला
21 नकली लाश
22 सवालों के घेरे में
23 . लाश की कीमत (क्रम संख्या अनिश्चित)
24 . पान का चक्कर (क्रम संख्या अनिश्चित)

इस जानकारी के अलावा प्रकाशन से सम्बंधित जानकारी जैसे नए टाइटल, कवर्स आदि के बारे में अगर आप जानते हों तो यहाँ शेयर करके लिस्ट को बेहतर बनाने में सहयोग करें.