शिक्षा भारती प्रकाशन द्वारा विश्व साहित्य के अनमोल रत्नों को राष्ट्रभाषा हिंदी में किशोर उपन्यास के रूप में रोचक और सरल अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया था. उसी श्रंखला से प्रस्तुत है यह बेहतरीन कथा - काला फूल, जो की ब्लैक ट्यूलिप नामक उपन्यास का हिंदी अनुवाद है, जिसे अलेक्जेंडर डूमास ने लिखा था.