Saturday, November 6, 2010

Kaala Phool (Black Tulip) - Shiksha Bharti Books


शिक्षा भारती प्रकाशन द्वारा विश्व साहित्य के अनमोल रत्नों को राष्ट्रभाषा हिंदी में किशोर उपन्यास के रूप में रोचक और सरल अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया था. उसी श्रंखला से प्रस्तुत है यह बेहतरीन कथा - काला फूल, जो की ब्लैक ट्यूलिप नामक उपन्यास का हिंदी अनुवाद है, जिसे अलेक्जेंडर डूमास ने लिखा था.