पिछले दिनों मैं यूँ ही ब्लॉग के स्टैट्स को देख रहा था तो आश्चर्य से भर गया. सच कहूं तो परिणाम पर मैं आज भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ। इस कॉमिक्स ब्लॉग पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ३ पोस्ट हैं ही ऐसे की उनपर विश्वास करना ना-मुमकिन सा है मेरे लिये.
सबसे ज्यादा लोकप्रिय पोस्ट - न ही कॉमिक्स है और ना ही बाल पॉकेट बुक। यह है जासूसी दुनिया जो मैंने यूं ही शौक में अपलोड कर दी थी। एक उपन्यास के रूप में यह हिंदी के लोकप्रिय लेखकों जैसे वेद प्रकाश वर्मा या सुरेन्द्र मोहन पाठक जी जैसे लेखक की रचना भी नहीं है जिससे हर हिंदी उपन्यास प्रेमी परिचित हो, परन्तु आश्चर्य जनक तौर पर पोस्ट से लेकर आज तक यह इस ब्लॉग पर रोज सबसे ज्यादा देखे जाना पोस्ट है.
http://anupam-agrawal.blogspot.in/2011/03/blog-post_13.html
दूसरा है - लकी ल्युक की कॉमिक्स। सबसे बड़ा आश्चर्य ये की मैंने केवल एक कॉमिक्स का लिंक पोस्ट किया है वो भी जर्मन में। और इस एक मात्र जर्मन कॉमिक्स की पोस्ट इस ब्लॉग पर सबसे ज्यादा देखि जाने वाली पोस्ट है. जबकि अनेकों साईट पर इस लोकप्रिय चरित्र की अनेकों कॉमिक्स अंग्रेजी में उपलब्ध है.
http://anupam-agrawal.blogspot.in/2007/08/lucky-luke-76-der-franzoesische-koch.html
तीसरी है मीना की कॉमिक्स। यूनिसेफ द्वारा विकसित मीना चरित्र एक छोटी से समझदार लड़की है जो समाज में जागरूकता लाने हेतु विकसित की गयी है. केवल ब्लॉग में वैरायटी के उद्देश्य से पोस्ट इस कॉमिक्स (इसे वैसे कॉमिक्स ना कहना ज्यादा बेहतर होगा) ने सभी कॉमिक्सों को पीछे छोड़ दिया है. मुझे नहीं पता था की शिक्षण के उद्देश्य से विकसित किया गया कोई चरित्र इतना प्रसिद्ध हो सकता है. मेरे पास इस चरित्र की बहुत सी कॉमिक्स हिंदी में है, अब उन्हें अवश्य अपलोड करूंगा
http://anupam-agrawal.blogspot.in/2011/03/meena-say-no-to-dowry.html
ये थी वो तीन पोस्ट जो हजारों की संख्या में देखि गयी हैं, और जिनके पास दूर-दूर तक कोई नहीं है। और ये तीनों ही पोस्ट सामान्य कॉमिक्स की श्रेणी में नहीं आते - एक उपन्यास है तो दूसरा जर्मन की कॉमिक्स; वहीँ तीसरी एक शैक्षिक किताब.
इसे ही कहते हैं - सोच से परे। इस ब्लॉग के लिए ऐसे पोस्ट केवल विभिन्नता के नाते आये और सबसे लोकप्रिय पोस्ट हो गये. लगता है अब जासूसी दुनिया और मीना की बुक्स को अपलोड करने के बारे में सीरियस होकर सोचना पड़ेगा
3 comments:
Go ahead Bro. We all will be waiting for the same.
Luck Luke ki ek comic mere paas bhee hai, already scanned from gowarsons comics. Will post it soon
बिलकुल सही अनुपम भाई... अन्य लोगों से परे हटकर अगर आप कुछ पोस्ट करेंगे तो वो निश्चित रूप से सब से हट कर रहेगा....
जासूसी दुनिया का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा... बल्कि मैं तो कहता हूँ आप अगर सब कुछ रोक कर सिर्फ जासूसी दुनिया ही पोस्ट करेंगे उसके लिए आपका मुझसे बड़ा आभारी कोई नहीं होगा...
एडवांस में धन्यवाद बोले दे रहा हूँ। और आशा करता हूँ जल्द ही इब्ने सफ़ी जी की लेखनी का एक नया शाहकर यहाँ पे देखने को मिलेगा...
Its greaaaa..t bro.
Post a Comment